7 जनवरी, 2019 से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
वे लंबे समय से दिल्ली सरकार से अतिथि शिक्षकों को रेगुलर करने, समान काम के लिये समान वेतन देने और हटाये गए अतिथि शिक्षकों को पुनः न्युक्ति देने के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। अतिथि शिक्षकों के भरोसे पर दिल्ली के सरकारी विद्यालय चल रहे हैं।
अगले दिन, शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने आश्वासन दिया कि हम आपकी मांगों को पूरा करेंगे। इसके साथ ही 8 जनवरी को धरना ख़त्म किया गया।
धरना दे रहे राहुल मलिक ने बताया कि 28 जनवरी तक मांगें पूरी न होने पर पुनः आंदोलन शुरू करेंगे।
- Log in to post comments