11 अगस्त, 2019 को राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ की तहसील नोहर के गांव गोरखाना में, असिंचित क्षेत्र संघर्ष समिति की अगुवाई में एक समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह में असिंचित क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों - भगवानसर, कर्मशाना, डूमासर चैनपुरा लाखासर सांगठिया ललानिया, खरसंडी, नगरासरी, रातुसर, श्योराणी, खोपडा, भंगुली, मालिया, मंदरपुरा, बाछुसर, जबरासर आदि के सैकड़ों किसान पहुंचे।
स्थानीय विधायक अमित चाचाण, संघर्ष समिति अध्यक्ष महंत गोपालनाथ तथा भादरा विधायक बलवान पूनिया ने समारोह को संबोधित किया।

विधायक अमित चाचाण ने कहा कि उनकी मंशा क्षेत्र के हर किसान व पीड़ित को लाभ पहुंचाने की है। सरकार ने असिंचित क्षेत्र को कमांड करने के लिए सर्वे व डीपीआर तैयार करने की घोषणा कर दी है। लेकिन जब तक क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचेगा, वे लगातार विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते रहेंगे। सिंचाई के पानी की चोरी रोकने के लिए भी वह प्रयासरत है।
विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि किसानों के बहुप्रतिक्षित सपने को साकार करने के लिए उनका संघर्ष पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अब किसानों को जागरुक रहते हुए इस काम को अंजाम तक पहुंचाना होगा।
समारोह सभा को लोक राज संगठन के सर्व हिन्द उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा, सोहन ढिल, जिप सदस्य मंगेज चैधरी सरपंच हेमराज शर्मा, कृष्णलाल शर्मा, सुरेन्द्र गोदारा, दिनेश नेहरा, आत्माराम सिवर, बलवीर सुथार, श्रवण तंवर, गौरीशंकर थोरी, शंकरलाल शर्मा, धत्राराम सहू, प्रताप महरिया, सरजीत बिजारणिया, रणजीत दुहारिया, नियामत अली, आदि ने संबोधित किया।
- Log in to post comments